निर्माणाधीन स्पंज एंड एनर्जी पावर लिमिटेड में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

 

भाटापारा। विधानसभा के ग्राम बकुलाही में निर्माणाधीन एक रियल स्पंज एंड एनर्जी पावर लिमिटेड में रविवार को सुबह करंट की चपेट में आने से दो लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक का नाम मोहन साहू उम्र 38 वर्ष है। जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । बता दें कि निर्माणाधीन प्लांट में काफी लापरवाही पूर्वक काम हो रहा है ऐसी बात ग्रामीणों ने कही है इधर निपनिया सहायता केंद्र प्रभारी ईश्वर टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह 7:00 बजे के आसपास कार्य करते हुए मोहन साहू और तिहारू ध्रुव करंट की चपेट में आ गए जिससे मोहन साहू की मौत हो गई और तिहारू ध्रुव के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । ईश्वर टोप्पो ने आगे बताया कि मोहन साहू एक पाइप को खड़ा कर रहा था कि ऊपर से करंट सप्लाई में उक्त पाइप के टकरा जाने से पाइप में भी करंट आ गया और मोहन साहू उसकी चपेट में आ गया ग्रामीणों ने और परिवार वालों ने प्लांट के प्रबंधकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुआवजे की मांग की है बताया गया है कि सुबह से जो घटना घटी थी वह 4 बजे तक मुआवजे की बात चलती रही तब कहीं जाकर समझौता हुआ है वही ऐसा भी पता चला है कि मोहन साहू किसी ठेकेदार के अंडर में कार्य कर रहा था इस मामले में ईश्वर टोप्पो ने कहा कि अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है दिनभर चला मामला जिसके कान से अभी इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस सहायता केंद्र निपनिया के प्रभारी ईश्वर टोप्पो ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और मामला दर्ज भी किया जाएगा।