धर्मांतरण को लेकर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, हमलावरों ने पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिसवालों को किया घायल

नारायणपुर। जिले में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। नाराज लोगों ने यहां एक चर्च में भी तोड़फोड़ की है। आरोप है कि यहां अवैध तरीके से लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जिसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने हंगामा कर दिया। इस हंगामे को शांत कराने गई एसपी को भी चोट लगी है। यहां के डीएम ए वसंत ने जानकारी दी है कि आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान कई लोग जख्मी हो गये। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक भी घायल हो गये हैं। आक्रोशित लोगों ने एक चर्च में भी तोड़फोड़ की है। यह चर्च बंगालपारा इलाके में स्थित है। डीएम के मुताबिक इस घटना में एसपी के अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।

इस हमले में घायल नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आदिवासी समुदाय के कुछ लोग बांगलपारा इलाके में चर्चा पर हमला करने गए थे। इस हिंसा के दौरान किसी ने मुझपर हमला किया। इस पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है।

एसपी सदानंद कुमार को सिर में चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उनके सिर में टांके लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी भी मौके के लिए रवाना हुए थे। फिलहाल प्रशासन का कहना है कि स्थिति काबू में है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रविवार को गोर्रा गांव में जनजाति समाज की एक बैठक चल रही थी। गांव वालों का आरोप है कि बैठक के दौरान एक भीड़ ने इन लोगों पर हमला कर दिया था। आऱोप है कि यह हमला ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की भीड़ ने किया था।

गांव वालों का कहना है कि इस भीड़ को चर्च का समर्थन हासिल था। इसके बाद सोमवार को सर्व आदिवासी समाज ने नगर बंद करवाया था। बाजार स्थल से रैली निकाली गई थी। नारायणपुर-कोंडागांव स्टेट हाईवे पर चक्काजाम भी किया गया था। यहां अलग-अलग गांवों में दो पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आई है।