
इस हमले में घायल नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आदिवासी समुदाय के कुछ लोग बांगलपारा इलाके में चर्चा पर हमला करने गए थे। इस हिंसा के दौरान किसी ने मुझपर हमला किया। इस पूरी घटना को लेकर जांच की जा रही है।
एसपी सदानंद कुमार को सिर में चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उनके सिर में टांके लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी भी मौके के लिए रवाना हुए थे। फिलहाल प्रशासन का कहना है कि स्थिति काबू में है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रविवार को गोर्रा गांव में जनजाति समाज की एक बैठक चल रही थी। गांव वालों का आरोप है कि बैठक के दौरान एक भीड़ ने इन लोगों पर हमला कर दिया था। आऱोप है कि यह हमला ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की भीड़ ने किया था।
गांव वालों का कहना है कि इस भीड़ को चर्च का समर्थन हासिल था। इसके बाद सोमवार को सर्व आदिवासी समाज ने नगर बंद करवाया था। बाजार स्थल से रैली निकाली गई थी। नारायणपुर-कोंडागांव स्टेट हाईवे पर चक्काजाम भी किया गया था। यहां अलग-अलग गांवों में दो पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आई है।
