भाटापारा पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मेलन आज

 

भाटापारा। नगर पालिका परिषद की कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज बुधवार को नगरपालिका में विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया है इस सम्मेलन में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर मौजूद रहेंगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों के बीच गहमागहमी चल रही है यहां यह बताना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी के पास 15 पार्षद थे जबकि 16 पार्षद कांग्रेश के पास थे पालिका अध्यक्ष चुनाव के समय श्रीमती सुनीता गुप्ता को 17 पार्षदों का समर्थन मिला था अब बुधवार को सम्मेलन के बाद स्थिति साफ हो जाएगी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल के द्वारा कहा गया है कि भाटापारा नगर पालिका में भाजपा पार्षद द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत के साथ पारित होगा। इसके अतिरिक्त भाजपा पार्षद अन्य अन्य सवाल भी उठाए हैं परंतु बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव के सम्मेलन के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव के सम्मेलन की नगरपालिका में व्यापक तैयारी की गई है प्रशासन स्तर पर बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की गई है। यहां पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल के रहने की जानकारी दी गई है।