भाटापारा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को परम पूज्य बाबा घासीदास जी की जयंती के अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा मिनीमाता प्रांगण से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में बड़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं युवा आदि सभी शामिल हुए। शोभायात्रा मिनीमाता से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग सती मंदिर चौक सदर बाजार गोविंद चौक राम सप्ताह चौक जय स्तंभ चौक कांग्रेस भवन के सामने से होते हुए रेलवे स्टेशन तरफ से वापस मिनीमाता प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ धुमाल व डीजे में जमकर थिरके युवा-झूम झूम के नाचो गाओ पंथीं…. सन्ना ना नन्ना मोर लगना… जैसे अनेकों पंथी गीतों में बैंजो धुमाल की धुनों के साथ डीजे में बजते गीतों पर गोल घेरा बनाए महिलाएं सामूहिक नृत्य कर रही थी। वही बच्चों और युवाओ की टोलियां पूरे उमंगों में नृत्य कर रहे थे।
इस दौरान रास्ते भर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा और राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना की गई और सतनामी समाज के लोगों को जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश रात्रे, डॉ मोहन बांधे, सीरीज जांगड़े , डॉ सियाराम जांगड़े, डॉक्टर महिलांग, भूलू राम कुर्रे, संजय बघेल, शैलेंद्र अहिरवार, देवनारायण बांधे फलित भारती रोहित भारद्वाज हरीश लहरें सहीत सतनामी समाज के लोग काफी बड़ी संख्या में मौजूद थे शहर के 3 आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए शोभा यात्रा समापन के बाद मिनीमाता प्रांगण में पालो चढ़ाने का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। रास्ते में राजनीतिक दल के लोगों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में शोभा यात्रा का स्वागत किया गया वहीं छत्तीसगढ़ सरकार में निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों उनके सामने स्वागत किया गया इसी तरह जयस्तंभ चौक पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया और कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी ने अपने निवास के सामने में शोभा यात्रा का स्वागत किया इसके अतिरिक्त भी अनेक लोगों ने रास्ते में शोभायात्रा का स्वागत किया।
