भाटापारा। सन 1971 के भारत-पाक युद्ध की याद में पूर्व सैनिक एकेडमी के द्वारा जय स्तंभ चौक पर 51 वा स्वर्णिम समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें अंचल के पूर्व मेजर सैनिकों ने अपने अनुभव को लोगों के बीच साझा किया और बच्चों के द्वारा देश प्रेम को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मौके पर किया गया। साथ ही कवियों के द्वारा ओजपूर्ण देश प्रेम की कविताएं भी प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने संस्मरण सुनाए। उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ शासन में भवन एवं सन्निकार कर्मकार मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा, एसडीएम नरेंद्र बंजारा, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल, नगर निरीक्षक अरुण साहू, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुनील दुबे, अभिषेक मोदी गिरधारी लाल वर्मा टीपी बघमार युगल किशोर मन्नू लाल साहू आदि लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी एवं कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
