भाटापारा। छत्तीसगढ़ सरकार में निगम मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस भवन के सामने सतनामी समाज के द्वारा निकाली गई बाबा गुरु घासीदास जी की भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। एवं फूल तथा नारियल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सतीश अग्रवाल ने समाज के लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी तथा कहां की गुरु घासीदास जी के विचार आज भी सबसे ज्यादा प्रासंगिक है हमें उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता एवं उनके प्रतिनिधि सुनील गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश चौबे नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य आलोक मिश्रा कांग्रेश के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन केसरवानी वैभव केसरवानी एल्डरमैन मनीष पंजवानी हरीश लहरे विक्की ठाकुर कमल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कांग्रेसजनों ने बाबा गुरु घासीदास जी की भव्य शोभायात्रा का किया स्वागत
