प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की स्मृति में  गोष्ठी और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

 

भाटापारा। जन चेतना समिति खपराडीह द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की स्मृति में गोष्टी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार में भवन एवं सन्निकार कर्मकार मंडल के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव शामिल हुए और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की। सतीश अग्रवाल एवं गणेश सिंह ध्रुव ने महान देशभक्त शहीद वीर नारायण सिंह का सादर स्मरण करते हुए आयोजकों को आयोजन करने के लिए साधुवाद दिया
मौके पर मावली महासभा के अध्यक्ष श्री बंशी नेताम , आरके कुंजाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी एवं समाज के प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।