राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इतवारी राम यादव विद्यालय में 15वर्ष से ऊपर के विद्यार्थी को दवा खिलाई गयी

 

भाटापारा।  इतवारी राम यादव शा बहु उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटापारा में विगत दिनों राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 15वर्ष से ऊपर के विद्यार्थीयों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी। हेल्थ केयर इंस्ट्रक्टर श्रीमती कुसुम लता वर्मा ने फाइलेरिया (हाथी पांव)के संबंध में छात्रों को बताया कि यह एक संक्रमण रोग हैं जो मच्छर के काटने से होता हैं। संक्रमित मच्छर एक स्वस्थ व्यक्ति को काटकर संक्रमित कर देता हैं।
सिविल अस्पताल में कार्यरत आर एच ओ दुर्गेश कुमार ने फाइलेरिया संक्रमण से बचाव में दी जाने वाली दवा भी डीइसी व एल्बेंडाजोल के सेवन से माइक्रोफाइलेरिया जल्दी खत्म हो जाती हैं। इसके प्रयोग से पेट के अन्य खतरनाक परजीवी भी नष्ट हो जाते हैं। संस्था के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार शर्मा ने फाइलेरिया से बचने के लिए एमडीएम के दौरान सरकार द्वारा मुक्त में आशा स्वास्थ्य कर्ता के माध्यम से दी जाने वाली दवा डीईसी व एल्बेंडाजोल का सेवन करना चाहिए,।रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। घर के आसपास गंदे पानी का ठहराव न हो इसका प्रयास करना चाहिए ।इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षिका द्रौपति जायसवाल तथा मितानिन सावित्री ध्रुव उपस्थित रहे।