भाटापारा। बलौदा बाजार जिला जूडो संघ के तीन खिलाड़ीयो का राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में चयन हुआ है जो की झारखंड जूडो संघ ने 16 से 20 दिसंबर स्पोर्ट्स मेगा कॉम्प्लेक्स रांची में आयोजित किया है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत करेगी । इस राष्ट्रीय जुनियर प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिला जूडो संघ की खिलाडी 48किलो मे अन्नपुर्णा देवांगन, 78किलो में साक्षी चौहान, 73किलो में टिकेश्वर चक्रधारी चयनित हुए है जिला जूडो संघ के संरक्षक अश्वनी शर्मा, जिला जूडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश राव, जिला बलौदा बाजार हापकीडो संघ के अध्यक्ष रंजीत दवानी, बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ विकास आडील, परमा नंद सचदेव, मोती लाल जोधवानी, मुरली धर, जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पितांबर साहू, सचिव पी किरण, सह सचिव अभय केशरवानी, कोषाध्यक्ष श्रीधर राव, सदस्य राहुल शर्मा, नेहा वर्मा, यशवंत ध्रुव नेहा साहू, द्रोपती साहू, युवराज साहू, कूमेश साहू, ने प्रदेश स्तर में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की है।