भाटापारा शहर में 62 सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी

भाटापारा। जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भाटापारा शहर में 62 सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानरीक्षक दीपक कुमार झा की विशेष पहल पर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। कैमरे लगाने का काम तेजी के साथ हो रहा है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक ऑफिस नुमा कमरे की तैयारी शहर थाने के अंदर की जा रही है। बता दें कि बढ़ते शहर को देखते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने की नियत कैमरे लगाए जाने की तैयारी हो रही है कैमरे लग जाने के बाद अपराधियों को पकड़ने में काफी सुविधा मिलेगी और मनचले युवाओं और बाइकर्स लोगों की भी खैर नहीं रहेगी। सब कुछ कैमरे में कैद हो जाएगा उसी के आधार पर ही पुलिस अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएगी। शहर के विभिन्न हिस्सों में चौक चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे एवं भाटापारा शहर के अंदर आने वाले सभी मार्गों पर कैमरे लगाए जाने की तैयारी है। सोमवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने शहर थाना पहुंचकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और उससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने नए बन रहे कंट्रोल रूम के लिए पूजा- अर्चना भी की। केबल बिछाने और कंट्रोल रूम की तैयारी की जा रही है इस मामले में नगर निरीक्षक अरुण साहू ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके का इस कार्य को पूरा कराने की कोशिश की जा रही है जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में पूरा कार्य हो रहा है।
सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे
भाटापारा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं सार्वजनिक स्थानो पर इससे पुलिस प्रशासन को काम करने में काफी मदद मिलेगी इसके पूर्व हमने बलोदा बाजार में भी कैमरे लगवाए हैं भाटापारा में इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता थी , जल्द ही कैमरे चालू हो जाएंगे।
दीपक कुमार झा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जिला बलौदा बाजार भाटापारा