छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संभाग स्तर मैच में दीप क्लब कोदवा ने मारी बाजी

 

भाटापारा। छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संभाग स्तर मैच रायपुर में हुआ जिसमे दीप क्लब कोदवा ने मारी बाजी। संभाग स्तरीय खेल में बलौदा बाजार जिला का प्रतिनिधि करते हुए खो खो पुरूष वर्ग में रायपुर जिला को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी होने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित्रा परमेश्वर वर्मा, बेदेश्वरी बलदेव वर्मा सरपंच ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विजेता खिलाड़ी धनेश्वर निषाद, टांकेश्वर वर्मा,जोगेश्वर निषाद,गोलू जायसवाल,पुष्कर जायसवाल,राजशेखर कश्यप,केशव निषाद,राजू निषाद,शत्रुघ्न निषाद, अजय वर्मा,सत्यम वर्मा,वासुदेव वर्मा, चंदन निषाद, हरीश निषाद,एवं पूरे दीप क्लब कोदवा उपस्थित थे जिसमे बलौदाबाजार जिला का अधिकारी एवं कर्मचारी का विशेष सहयोग रहा जिसमे एस के शर्मा, दीपक चंद्र उप्रेती, चंद्रकांत बंगडे, फिरोज टंडन,चंद्रप्रकाश पात्रे ।