भाटापारा। कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी रोड़ भाटापारा के सभी छात्र-छात्रों एवं प्रशिक्षार्थियों को दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय एवं अनुसंधान क्रेन्द्र भाटापारा में शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक डाॅ. देवेन्द्र उपाध्यय के द्वारा छात्रों को व्याख्यान के साथ साथ आॅर्गेनिक खेती व मशरूम संवर्धन तथा हाइटेक नर्सरी में संचालित पौधे को देख रेख व वहा का वातावरण संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई यह बताया गया की आॅर्गेनिक खेती से स्वयं के स्वास्थ्य को बेहतर एवं मशरूम की खेती से कैसे रोजगार प्राप्त कर सकते है इससे हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्रों सहायक प्राध्यापकों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के प्रचार्य डॉ वंदना चौहान समस्त छात्र छात्राओं व सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।