बछेरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन:  उद्घाटन मैच में चौरेंगा की तीन विजयी रही

 

भाटापारा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछेरा में ग्रामवासी एवं युवाओं के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल (निगम मांडल सदस्य छ.ग.शासन), ने क्रिकेट प्रतियोगिता पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया । उद्घाटन मैच ग्राम चौरेंगा एवं दामाखेड़ा के बीच खेला गया बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन हुआ दोनों ही मजबूत टीम है चौरेंगा विजयी रही। आयोजन से खिलाड़ी आयोजकों दर्शक युवाओं में अच्छा उत्साह दिखा । उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सतीश अग्रवाल ने कहा कि जीवन में खेल का अपना महत्वपूर्ण स्थान है पढ़ाई के साथ-साथ छात्र छात्राओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगे रहती है हमेशा ही खेल भावना से ही खेल को लेना चाहिए। उन्होंने भाग लेने वाली सभी टीमों को बताइए और अपनी शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में आशीष शुक्ला,मोहन सिंह ठाकूर,छेदूलाल यदु,दिनेश साहू,प्रभू साहू, तामेशश्वर सिंह ठाकुर,सुरेश यदु,काशीराम यदु,जीतेन्द्र यादव,पुरषोत्तम ध्रुव,हसदेव निषाद,उत्तम यदु,अरविन्द यदु,बलराम ध्रुव,लाला ध्रुव,राजू ध्रुव,देवेन्द्र साहू,शिशुपाल साहू,हिम्मत सिंह ठाकुर,गंगाधर यदु,प्यारेलाल यदु,जयराम निषाद,डमरू निषाद,खिलेश्वर साहू,जीतेन्द्र निषाद,केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।