धुर्रा बांदा के सरपंच हेमंत वर्मा पर प्राणघातक हमला 

 

भाटापारा। बुधवार को दोपहर में ग्राम धुर्रा बांदा के सरपंच हेमंत वर्मा के ऊपर गांव के ही नंद कुमार रजक जागेश्वर रजक एवं हर्ष कुमार रजक ने प्राणघातक हमला कर दिया जिससे सरपंच हेमंत कुमार वर्मा बुरी तरीके से घायल हो गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर समुचित इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है इस मामले में ग्रामीण थाने के निरीक्षक विनोद मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो लोगों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है तीसरे की खोज जारी है विनोद मंडावी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गांव में गौठान बनाने के लिए जमीन का नाम जोक हो रहा था प्रथम दृष्टया में यह बताया गया है कि गौठान वाली जगह में रजक परिवार का कुछ हिस्से में अवैध कब्जा था इसी बात पर विवाद बढ़ गया और नंद कुमार जागेश्वर तथा हर्ष कुमार ने सरपंच हेमंत वर्मा को लाठी टँगीया फरसा से वार करते हुए बुरी तरीके से घायल कर दिया बताया गया है कि सरपंच वर्मा के सिर में गहरी चोट पहुंची है स्थानीय शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे समुचित इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 एवं 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है निरीक्षक मंडावी ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपियों के खिलाफ जरूरत होगी तो धारा बढ़ाई जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है और गांव पर नजर रखे हुए हैं।