थाना भाटापारा शहर और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

● आरोपियों को भाटापारा शहर में बादशाही फरमाइस बीडी नं. 345 के ट्रेडमार्क ब्राण्ड लगाकर नकली समान बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
● आरोपियो से 217 पुडा 10 कट्टा बादशाही बीडी नं. 345 कीमती ₹36,240 किया गया जप्त

भाटापारा। भाटापारा शहर थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों को भाटापारा शहर में बादशाही फरमाइश बीड़ी नंबर 345 के ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। नकली सामान बनाने में इस्तेमाल बीड़ी पुडा रैपिंग प्रिंटर पेपर बीड़ी कटा रैपिंग पेपर सहित अन्य सामानों को पुलिस ने जप्त कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के विशेष निर्देश पर की गई है। मामले की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अरुण साहू एवं साइबर सेल के प्रमुख रोशन सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार को बादशाही फरमास बीडी नं. 345 के ट्रेडमार्क ब्राण्ड नकली समान बनाकर आसपास के क्षेत्र में बिक्री कर रहे है कि शिकायत पर थाना भाटापारा शहर के पुलिस स्टाफ एवं सायबर सेल बलौदाबाजार की टीम के साथ भाटापारा शहर में रेड कार्यवाही किया गया। आगे जानकारी में बताया गया कि आरोपियों के द्वारा 5 मॉडल इंग्लिश स्कूल भाटापारा शहर में दुकानदार नकली बादशाही फरमास बीडी नं. 345 बेच रहे हैं। नकली बादशाही बीडी बेचने वाले 01. महेश परियानी 02. सुरेश परियानी 03. सुमित कुमार लखवानी 04. अशोक गोस्वामी उक्त दुकानदारो द्वारा नकली बादशाही फरमास बीडी नं. 345 को असली बता कर बिक्री करने* हेतु मिले, जिसके कब्जे से 217 पुडा 10 कट्टा बादशाही फरमास बीडी नं. 345 कीमती 36240 रूपये, बीडी पुडा रैपिंग प्रिंटर पेपर 51 दस्ता, बीडी कट्टा रैपिंग पेपर 12 बंडल एवं 02 बैग, ट्रेडमार्क मोनो स्टीकर 345 बीडी का 02 पैकेट, सांचा लकडी का 04 नग, पर्ची शील 03 नग, स्टैंप पैड 02 नग मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया। उक्त आरोपीयो का कृत्य कापीराईट एक्ट की धारा 63 का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी रोशन सिंह राजपुत, सउनि नेतराम साहू, प्रआर संजय सोनी, प्रआर ओंकार राजपूत, प्रआर अरशद खान, आर कुमार जायसवाल एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में ट्रेडमार्क ब्राण्ड नकली समान बनाकर बिक्री करने वालो की सूचना पर लगातार कार्यवाही की जावेगी।