भाटापारा। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में अंग्रेजी कविता एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंग्रेजी कविता में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।बच्चों ने लय, ताल द्वारा ट्रैफिक लाइट, पेड़ ,पृथ्वी बचाओ ,सफाई अभियान ,मछली पकड़ने वाला ,बस ,बंदर ,स्कूल राइड, फल फूल ,क्लैप योर हैंड ,सोलर सिस्टम ,पुस्तक, पानी बचाओ, शिक्षक, टेडी बिअर ,जैसे विषयों पर आकर्षक रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक हाव भाव से कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में शाला प्राचार्या प्रीति ताम्हणे,उप प्रधानाध्यापक विशाल उपाध्याय एवं शाला समन्वयक टीआर साहू उपस्थित थे ।यह प्रतियोगिता चार समूह में रखी गई ।प्रथम समूह कक्षा नर्सरी जूनियर एलकेजी में प्रथम स्थान निहारिका ध्रुव ,द्वितीय स्थान खिलेश साहू ,तृतीय स्थान चहक शर्मा व सांत्वना पुरस्कार श्रीजीत एवं शिवांश तिवारी को मिला । द्वितीय समूह कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान चेतना शर्मा, द्वितीय स्थान इनाया देवांगन ,तृतीय स्थान सुनिधि साहू, सांत्वना पुरस्कार काव्या बरवाड एवं लक्षिता वर्मा को मिला ।तृतीय समूह कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान रुद्रांश दत्त, द्वितीय स्थान धैर्य केशरवानी ,तृतीय स्थान अनमोल उपाध्याय। सांत्वना पुरस्कार ख्याति शर्मा एवं अविका चिरानिया को प्राप्त हुआ ।कक्षा पहली व दूसरी में प्रथम स्थान फैंटास्टिक हाउस में दिव्यांशी साहू, द्वितीय स्थान जीनियस हाउस में तोरल देवांगन ,तृतीय स्थान फैंटास्टिक हाउस से निकिता वर्मा व सांत्वना पुरस्कार ब्रिलिएंट हाउस से आरोही दुबे ,विद्या देवांगन,व मारविलियस हाउस दीक्षा साहू को मिला ।गायन प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से आठवीं तक रखी गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति ,भजन ,पुराने गीत, छत्तीसगढ़ी गीत गाकर अपनी सुरीली गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।यह प्रतियोगिताओं दो समूह में रखी गई ।तीसरी से पांचवी कक्षा के समूह में प्रथम स्थान मार्बलियस हाउस से निधि दुबे, द्वितीय स्थान पलक मिश्रा ,तृतीय स्थान जीनियस हाउस से समृद्धि कार्या, सांत्वना पुरस्कार फैंटास्टिक हाउस से सेजल साहू और ब्रिलियंट हाउस से मान्या वैष्णव को मिला। द्वितीय समूह कक्षा छठी से आठवीं में प्रथम स्थान मार्बलियस हाउस से अनमोल सिंह ठाकुर ,द्वितीय स्थान पलक ओझा, तृतीय स्थान जीनीयस हाउस से शुभांगी तिवारी व सांत्वना पुरस्कार फैंटास्टिक हाउस से हेमा साहू एवं मृदुल शुक्ला को मिला।