अवैध शराब परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

*आरोपियों से 60 पौवा देशी मसाला शराब कुल 10.800 बल्क लीटर एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो एवं एक्टीवा जुमला किमती 31,600 रू. को किया गया जप्त

भाटापारा। भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 60 ताऊ देसी मसाला शराब जब की गई जिसकी कीमत 31000 रुपए बताई गई है मामले की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक अरुण साहू ने बताया कि थाने का स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहा था तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक CG10 EK 7722 में एक व्यक्तिा अवैध रूप से शराब रखकर सुरखी भट्टी की ओर से भाटापारा की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही कर आरोपी भरत लाल घिदौडे पिता आनंदराम घिदौडे उम्र 22 वर्ष निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा थाना-भाटापारा (शहर) को पकडे आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई 29 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब जुमला 05.220 बल्क लीटर कीमती 3190 रूपये तथा एक सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक CG10 EK 7722 कीमती 10000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिर. कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दूसरे मामले में एक काले रंग की मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG04 DU 6563 में एक व्यक्ति0 अवैध रूप से शराब रखकर सिद्धबाबा भट्टी की ओर से भाटापारा की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही कर आरोपी संदीप कुमार बांधे पिता चोवाराम बांधे उम्र 19 वर्ष निवासी कडार थाना-भाटापारा(ग्रा) को पकडे जिसमके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई 31 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब जुमला 5.580 बल्क लीटर कीमती 3410 रूपये तथा मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG04 DU 6563 कीमती 15000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर विधिवत गिर. कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिर. कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ओमप्रकश त्रिपाठी , आरक्षक दुर्गेश स्वर्णकार , अश्वनी ध्रुव, हिरेन्द्र कोसरे , जितेन्द्र निषाद , युगल ध्रुव का विशेष योगदान रहा।