भाटापारा । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लमती में 60 वर्ष से लगातार ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सतीश अग्रवाल , सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर पुजा अर्चना कर किया गया। इस मौके पर सतीश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलो को कौशल को उभाराने का काम किया है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़िया संस्कृति के ध्वज वाहक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी खेलों को भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में ग्राम के समस्त पदाधिकारी पंच, सरपंच सुरेंद्र वैष्णो सरपंच प्रतिनिधि गोटी एस , वेदराम ध्रुव, फेरूराम निषाद, पतिराम ध्रुव, टिकेश्वर गंधर्व, संतराम चक्रधारी, मनोज ध्रुव, झगरू ध्रुव, फिरंता निषाद, निलकंट निषाद, खेमचंद ध्रुव, महेश निषाद, देवराम ध्रुव, मनीराम ध्रुव, गोविंद निषाद, रामकिशुन ध्रुव, मनहरण ध्रुव, शरद दंतरेंगी, केदार मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
