भाटापारा। बीते 28 अक्टूबर को रात 10-11 बजे बीच मयूर परिवहन की ट्रक क्रमांक cg 04 3534 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे ।इस आशय की रिपोर्ट ट्रक मालिक राधेश्याम शर्मा ने शहर थाना मे दर्ज करवाई थी जिसके बाद शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरो की पतासाजी मे जुट गई। शहर टी.आई.मंजूलता राठौर ने टीम गठित कर साईबर सेल की मदद से सीसी टीवी व टोल नाके की सर्चिंग शुरू कर 10 दिनो के प्रयास के बाद चोरी का सुराग लगा । टी.आई मंजूलता राठौर ने बताया कि उक्त चोरी योजबद्ध तरीके से की गई। इसका मास्टर माईंड उडीसा निवासी शांतनु नायक और राकेश प्रधान जिसमे राकेश प्रधान को धर दबोचा और उससे पूछताछ शुरू की तब अन्य साथियों के नाम उसके द्वारा बताया गया और ट्रक को उडीसा मे कटक के पास अंगुल से बरामद किया गया, जिसे पुलिस पार्टी ट्रक को लाने रवाना किया गया है। वही चोरी शामिल अशोक श्रीवास,उत्तम साहू,अश्वनी पटेल,हैदर अली, राकेश उर्फ कल्लू सभी तखतपुर निवासी व राकेश प्रधान उडीसा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। जबकि एक आरोपी उडीसा का शांतनु नायक अभी भी फरार है।पुलिस ने बताया कि ट्रक को चोरी कर प्लानिंग के तहत उडीसा ले गये वहां शांतनु ने किसी को ट्रक को बेच दिया था आरोपियों के पकडे जाने व पुलिस की कैंप से घबराकर आरोपी ट्रक को अंगुल के पास ही छोडकर भाग गया ।अब आरोपी शांतनु के पकडे जाने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि उसने किसे ट्रक को बेचा था।
भाटापारा ट्रक एसोशिएशन के संरक्षक और ट्रक ओनर संघ के सदस्यो ने शहर थाना प्रभारी मंजूलता राठौर और उनकी टीम के प्रति चोरी की घटना को सुलझाने व आरोपियों को पकडने के लिए आभार व्यक्त किया है।