शंकराचार्य विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल में इंग्लिश स्पेलिंग स्पर्धा, फर्स्ट प्राइज विनय सोनी को

 

भाटापारा।श्री शंकराचार्य विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल टिकुलिया रोड ग्राम ढाबाडी मैं इंग्लिश स्पेलिंग और प्रनंसीएशन कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के लगभग 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया 3 चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता में 9 छात्र फाइनल में पहुंचे। फाइनल आयोजन में निर्णायक अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति शाह व्याख्याता( कॉमर्स )शासकीय स्कूल देवरी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। फर्स्ट प्राइज विनय सोनी कक्षा नाइंथ के छात्र को ₹700 का चेक प्रदान किया गया। सेकंड प्राइस पर काजल साहू क्लास नाइंथ को ₹500 का चेक प्रदान किया गया। थर्ड प्राइस पर रोशनी साहू क्लास फिफ्थ को ₹300 का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। श्रीमती प्रीति शाह ने छात्र-छात्राओं को और आगे आने और अपनी इंग्लिश को सुधारने हेतु मोटिवेट किया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।