भाटापारा (अर्जुनी)। खेल मैदान में यादव नृत्य महोत्सव का आयोजन रखा गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनक राम वर्मा पूर्व विधायक ,अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदा-बाजार, विशिष्ट अतिथि राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलोदा बाजार ,विशेष अतिथि प्रमोद जैन सरपंच ,सुरेश यदु अधिवक्ता ,पुहुप राम यदु ,उमेश जैन, रमेश यदु, मुक्तानंद वर्मा व्यवस्थापक सहकारी समिति, मिथलेश सेन मारुति गैस एजेंसी के प्रोपराइटर, अभिनव यदु, भूपेंद्र सेन ,वर्षा राजेश साहू, भोलाराम वर्मा सरपंच मल्दी, राजू राम यादव, धरमचंद जैन, शैलेंद्र बंजारे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राधा कृष्ण के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जय बजरंग दल अखाड़ा समिति भाटापारा के द्वारा अखाड़ा की प्रस्तुति मैदान में किया गया है ।तत्पश्चात जय बजरंग दल अखाड़ा समिति अभनपुर के द्वारा अखाड़ा में शौर्य प्रदर्शन किया गया ।दोनों अखाड़ा दल के प्रमुख को 2501रूपये पुरस्कार राशि मंच में प्रदान किया गया । कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सुरेश यदु अधिवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति की धरोहर यादव नृत्य आज गांव-गांव में दिवाली त्यौहार के समय से कार्तिक पूर्णिमा तक अहीर नाच महोत्सव का आयोजन किया जाता है । इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति स्मिता को,परंपरा धरोहर के रूप में यादव समाज के लोग संभाल कर रखे हुए हैं ।इस प्रकार के आयोजन से गांव-गांव में आपसी प्रेम सद्भावना एवं एकता बढ़ती है दिवाली त्योहार के बाद हम सभी एक दूसरे से मिलकर अपनी अपनी सुख-दुख को आपस में बांटते है ।जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन गांव-गांव में किया जा रहा है इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को बनाए रखना एवं छत्तीसगढ़िया पन लोगों में दिखने लगा है ।आज छत्तीसगढ़ की खेल कबड्डी, खो-खो ,बाटी, गील्ली, भंवरा आदि खेलों को छत्तीसगढ़ मे पुन: प्रारंभ किया गया है। जिससे लोगों मे अपने प्रदेश की प्रति सद्भावना बढ़ रहा है। गढँबो नवा छत्तीसगढ़ का सपना पूरा हो रहा है। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनक राम वर्मा पूर्व विधायक ने कहा कि ग्राम अर्जुनी की यादव नृत्य महोत्सव के आयोजन समिति को बधाई देता हूं जोकि द्वितीय वर्ष रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया है इस प्रकार के आयोजन से गांव में आपसी प्रेम भाव देखने को मिलता है इस परंपरा को आगे भी बनाए रखना हैं अखाड़ा दल मे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है इस प्रकार के आयोजन होने से हम लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर भी मिलता है। यादव नृत्य महोत्सव में प्रथम पुरस्कार 11101 रूपया व शील्ड मोर गवंई गांव यादव नृत्य दल डोंगरिया को मिला, द्वितीय पुरस्कार 9101 रुपया व शील्ड यादव नृत्य दल ग्राम पासीद को मिला, तृतीय पुरस्कार 7101 रुपया यादव नृत्य दल ग्राम तुरमा, को मिला, चतुर्थ पुरस्कार 5101.रूपये नृत्य दल लालपुर को मिला, पंचम पुरस्कार जय श्री कृष्णा नृत्य दल तिल्दाबांधा को 3101 रुपया व शील्ड प्राप्त हुआ। षष्टम पुरस्कार 2100 नृत्य दल ग्राम मल्लीन को प्राप्त हुआ, सांत्वना पुरस्कार अंतिम में नृत्य दल ग्राम लटूवा एवं ग्राम मोपर को प्राप्त हुआ। निर्णायक समिति में कैलाशयदु अधिवक्ता,नियाजी खान सासकीय अधिवक्ता , दुर्गेश यदु शिक्षक ,इस अवसर पर गंगा प्रसाद यदु, लखन यदु ,लोकनाथ यदु ,सरजू यदु, भूपेंद्र सेन, देवेंद्र सेन, मुक्तानंद वर्मा ,कुशल वर्मा , श्याम लाल सेन सुरेंद्र सेन ,ललित जैन, सुरेंद्र साहू पूर्व सरपंच सुमित्रा साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।