भाटापारा। जिला कलेक्टर रजत बंसल के कड़े निर्देश के बाद धान उपार्जन केंद्रों से धान के उठाव का काम प्रारंभ हो गया है ।अभी तक इस क्षेत्र से 3000 कुंटल धान का उठाओ हो चुका है वहीं दूसरी तरफ सभी धान खरीदी केंद्रों में लगातार धान की खरीदी की जा रही है ।यद्यपि 10 नवंबर तक धान की आवाक खरीदी केंद्र में अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही पर अभी घर धीरे-धीरे धान खरीदी केंद्रों में धान की आवक बढ़ने लगी है। भाटापारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं निपनिया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन कुल 24 धान उपार्जन केंद्र आते हैं सभी जगह धान की खरीदी तेजी के साथ हो रही है भाटापारा क्षेत्र में अभी तक 19000 कुंटल से भी अधिक की धान की खरीदी हो चुकी है जबकि निपनिया क्षेत्र में 12000 कुंटल से अधिक की खरीदी हो चुकी है। इधर प्रतिदिन धान उपार्जन केंद्रों में धान की आवक बढ़ गई है इससे यह अनुमान लग रहा है कि आने वाले चार-पांच दिनों में धान उपार्जन केंद्रों में और अधिक तेजी से धान की आवक होगी जिसकी तैयारी धान उपार्जन केंद्रों के द्वारा की जा रही है। मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भाटापारा के शाखा प्रबंधक सुनील एमएस एवं निपनिया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक मालिक राम वर्मा ने सभी सोसाइटीयों के प्रबंधकों को यह निर्देश जारी किया है कि अपने-अपने खरीदी केंद्रों में पूरी व्यवस्था बनाए रखें ताकि आने वाले दिनों में जब आवक बढ़ेगी तो किसी प्रकार की कोई परेशानी किसानों के सामने ना आए। इस बार विशेष बात यह है कि किसानों को धान बिकने के दो-तीन दिन के अंदर ही पैसे का भुगतान हो जा रहा है वहीं दूसरी प्रमुख बात यह है कि खरीदी के तुरंत बाद ही उपार्जन केंद्रों से धान उठाओ का कार्य मिल मालिकों के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
धान का उठाव शुरू
मिल मालिकों के द्वारा धान उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव शुरू कर दिया गया है जो आने वाले दिनों में और तेजी के साथ किया जाएगा।
० नरेंद्र भूषणीया
संरक्षक जिला राइस मिल एसोसिएशन बलौदा बाजार भाटापारा
उपार्जन केंद्रों में पूरी व्यवस्था
जिलाधीश महोदय निर्देश के बाद उपार्जन केंद्रों में पूरी व्यवस्था के साथ धान की खरीदी की जा रही है साथ ही उठाओ भी प्रारंभ हो गया है।
० सुनील एम एस
शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भाटापारा