नियम विपरीत जनसुनवाई निरस्त कर कार्यवाही शून्य करने मांग

भाटापारा। जिला-बलौदाबाजार के सिमगा ब्लाक के ग्राम पंचायत केसदा मे प्रस्तावित स्वदेश मेटालिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उद्योग स्थापना के लिए दिनांक 10 नवम्बर 2022 को नेवधा मे किये गये लोकसुनवाई जनसुनवाई को निरस्त कर पूरी प्रक्रिया की कार्यवाही को शुन्य करने की मांग छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना ने की है ।
छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु ने लोकसुनवाई मे उपस्थित होकर अपनी आपति दर्ज कराते हुये बताया कि ग्राम पंचायत केसदा मे प्रस्तावित उद्योग के लिए केसदा ,नेवधा ,रिगनी ,हथबंद,खपरी गांव के ग्राम सभा से अनापति प्रमाणपत्र नही दिया है।साथ ही 10 किलोमीटर के परीधी मे आने वाले 50 ग्राम पंचायत को जनसुनवाई के लिये कोई सुचना नही दी गई, न ग्रामो मे मुनादी कर आम लोगो को जानकारी दी गई।
केसदा ग्राम पंचायत मे स्थापित किये जा रहे उद्योग के लिये लोकसुनवाई नेवधा गांव मे रखा गया ताकि केसदा के आम लोग शामिल न हो सके ,केवल कंम्पनी समर्थक कुछ लोगो को व्यवस्था कर जनसुनवाई मे खडा कर सहमति दिखाया जा सके । जो लोगो के संवैधानिक अधिकार को छीन कर धोखा दिया गया।
चंद्रकांत यदु ने आगे बताया कि जनसुनवाई मे पर्यावरण के क्षेत्र मे समर्पित कार्यकर्ताओ रायगढ के राधेश्याम शर्मा बिलासपुर के दिलीप अग्रवाल एंव अन्य लोगो को अपनी बात व आपत्ति रखने बोलने से रोका गया , अपर कलेक्टर ने बाहरी जिले से आये किसी भी व्यक्ति को बोलने आपत्ति दर्ज कराने से मना कर अनुमति नही दिया , जो सर्वथा नियमो का उल्लंघन है ।
उद्योग के प्रभावित क्षेत्र मे रायपुर जिले के 14 गांव भी शामिल है , रायपुर कलेक्टर एंव उनके कार्यलय को इस विषय मे कोई सुचना प्रभावित ग्राम पंचायतो को भी सूचना नही दी गई।
प्रस्तावित उद्योग सिंचित कृर्षि भूमि पर लगाया जा रहा है , जिससे आसपास के पूरा खेती-किसानी बर्बाद हो जावेगा ।
क्षेत्र के पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव से हवा पानी मे जहर घुलकर जहरीला होने से हजारो लोगो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडेगा ।
प्रस्तावित उद्योग मे बडी मात्रा मे पानी की जरूरत बताया गया है , जिसकी पूर्ति कहां से कैसे होगी , ये गंभीर चिंता का विषय है , 50 साल के इंतजार के बाद भाटापारा शाखा नहर मे आने वाले पानी को ये उद्योग इस्तेमाल करेगे ,जिससे टेल एरिया के गांव करही, केसला ,पासिद गांव तक पानी नही पहुच पायेगा । जो किसानो के साथ धोखा होगा ।
छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के जिला उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा , सिमगा ब्लाक अध्यक्ष सनत यदु संयोजक सुरेश साहू भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा ,जितेंद्र वर्मा ,रिंगनी से कुमारी बाई वर्मा ,रेवती निर्मलकर, आरती कुर्रे ,गणेश विश्वकर्मा ने विरोध कर पर्यावरण विभाग व जिला प्रशासन से जनसुनवाई को निरस्त कर पूरे कार्यवाही को शुन्य घोषित करने की मांग की है । यदि आगे उद्योग स्थापित करने कार्यवाही की जाती है तो विरोध का सामना कर जनांदोलन किया जावेगा । जिला मिडीया प्रभारी प्रीतम वर्मा ने यह जानकारी दी है ।