भाटापारा विधानसभा के ग्राम गोढ़ी टी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

भाटापारा। भाटापारा विधानसभा के ग्राम गोढ़ी टी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल , सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन ने ग्रामीणजन के बीच जा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर सतीश अग्रवाल ने अपना स्वास्थ्य चेकअप भी करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सतीश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए भूपेश बघेल सरकार की यह मंशा है कि गांव गांव स्वास्थ्य मेले का आयोजन होता रहे और लोग इसका लाभ उठावे। सतीश अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो सब कुछ अच्छा रहेगा इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर 309 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिसमें 155 लोगों ने शुगर एवं यूपी की जांच करवाई 64 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई शेष अन्य लोगों ने अपना अन्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाया इस मौके पर पांच लोगों का हेल्थ आईडी कार्ड भी बना कर दिया।
शिविर में ग्राम सरपंच श्रीमती उत्तरी सत्यालाल घोसले का विशेष सहयोग रहा इस शिविर में उपसरपंच श्री रोहित साहू, उपस्वास्थ्य केंद्र गोढी के नर्स श्रीमती- मनोरमा साहू, संगीता साहू, मितानिन श्रीमती निर्मला साहू, लता ध्रुव, जानकी बाई, राजकुमारी जांगड़े, एवं अन्य ग्रामीण के मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर तौशिक खान आर एम एल पी दुबे सेक्टर परीवेक्षक के. अचगले, के. सेन एवं सेक्टर के सभी आरएच ओ एवं सी एच ओ , शिविर में गजानंद ध्रुव, मूलचंद साहू, भारत साहू, लेखराम साहू, योगेश साहू , केदार मिश्रा, लुकेश यदु , व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।