रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी रायपुर को सात दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। राजधानी रायपुर में बुधवार से 7 दिनों के लॉकडाउन शुरू हो गया। जिसका पालन कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने आम्र्स फोर्स कमांडो के साथ राजधानी में फ्लैग मार्च निकाला।
कोरोना संक्रमण के बढऩे से राजधानी सहित प्रदेश अन्य कई जिलों के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है। राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन का पहला दिन था। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने 18 गाडिय़ों के साथ के फ्लैग मार्च निकाला। मार्च शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी। फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस कर्मी तथा आम्र्स फोर्स के कमांडो भी तैनात है। फ्लैग मार्च के जरिए बेवजह घुम रहे लोगों को समझाईश देने के साथ शासकीय आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।