भाटापारा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राउत नाच महोत्सव का 30 वां वर्ष का भव्य आयोजन स्थानीय रामलीला मैदान सुभाष बाजार पुराना गंज मण्डी परिसर में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 मंगलवार को छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर संध्या 5 बजे किया गया है । उक्ताशय की जानकारी राउत नाम महोत्सव समिति के अध्यक्ष रमेश यदु पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष के व्दारा दी गई । श्री यदु ने जानकारी में बताया कि दिनांक 01 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस भी है इस पावन अवसर पर इसकी तैयारी छत्तीसगढ लोक पारंपरिक सांस्क़ृतिक कार्यक्रम के धरोहर राउतनाचा को भव्य बनाने हेतु अंचल के यादव नर्तक दलो को सूचना भी प्रसारित किया गया है तथा बाहर से आने वाले यादव नर्तक दलो के लिये समिति के व्दारा भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी समिति के व्दारा किया गयाहै । श्री यदु ने नगर व ग्रामीण अंचल के लोगो से अपील कि लोक सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक इस राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम मेे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल् सहयोग पदान करें इस दौरान तैयारी की समीक्षा हेतु पूर्व मंडी उपाध्यक्ष रमेश यदु , अधिवक्ता सुरेश यदु, पुहुपराम यदु, सुरेश यादव, राजू यादव तिल्दाबांधा, संतोष यादव, रिखीराम यादव मुरलीमनोहर यादव, रमेश यादव माखन यादव आदि उपस्थित थे ।
