समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 नवंबर से, तैयारियां पूरी 

 

भाटापारा। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी इसको लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन आने वाली सभी सोसाइटी ओं एवं धान खरीदी केंद्रों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बारदाना से लेकर कांटा बाट नमी मापक यंत्र फड़ की साफ सफाई इत्यादि सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सभी सोसाइटी ओं में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भाटापारा शाखा के अंतर्गत 11 सोसाइटी आती है जबकि इसके अधीन 12 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जहां पर धान की खरीदी की जाएगी इसी प्रकार निपनिया जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत 8 सोसाइटी आती है यहां पर 12 धान खरीदी केंद्र बनाया गया है। सभी जगह तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

केवल जूट के बारदाने में ही होगी खरीदी
इस बार सरकार ने यह तय किया है कि केवल जुट के बार दानों में है धान की खरीदी की जाएगी । सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में जूट के बारदाने उपलब्ध हैं काफी बड़ी मात्रा में नए बारदाने भी सरकार के पास है। इस बार सरकार प्लास्टिक के बार दानों में धान की खरीदी नहीं करेगी।
ऐसे होगी धान की खरीदी
इस बार पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध होने के कारण कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है 31 अक्टूबर को किसानों को टोकन प्रदान कर दिया जाएगा टोकन में डाली गई तारीख के अनुसार की धान खरीदी की जाएगी। कोशिश होगी कि छोटे किसानों का धान पहले खरीद लिया जाए ताकि उनको कोई परेशानी ना होने पाए।

1नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी
1 नवंबर से धान खरीदी की तैयारियां सभी धान खरीदी केंद्रों में पूरी कर ली गई है और सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी।
सुनील एम एस, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक

तैयारियां पूरी 
धान खरीदी की सभी उपार्जन केंद्रों में तैयारियां पूरी हो चुकी है। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 1 नवंबर से धान की खरीदी प्रारंभ हो जाएगी।
मालिक राम वर्मा
शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा निपनिया