“अग्रवाल महिला एवं बालिका मंडल भाटापारा”  द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित आनंद मेला सम्पन्न 

 

भाटापारा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में “अग्रवाल महिला एवं बालिका मंडल भाटापारा”के द्वारा अग्रसेन भवन में आनंद मेला का सफल आयोजन शुक्रवार को किया गया।
इस वर्ष का आनंद मेला आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुए आनंद मेला को “श्री अग्रसेन अमृत मेला” का नाम दिया गया।
इस अमृत मेला में अग्रवाल महिला एवं बालिका मंडल की महिलाओं और बालिकाओ के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन व मनोरंजक खेल रखा गया था,जिसका अमृतमय आनंद मेले में पधारे समस्त आगंतुकों ने उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूषणीया दंपत्ति नरेन्द्र भूषणीया (व्यापारी प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी) व श्रीमती श्रद्धा भूषणीया (पूर्व अध्यक्ष महिला मंडल) थे।
सम्पूर्ण मेले का सफल आयोजन अग्रवाल महिला एवं बालिका मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मोहिनी अग्रवाल,उपाध्यक्षा द्वय श्रीमती मधु अग्रवाल व श्रीमती वंदना अग्रवाल,सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल व सहसचिव कु. श्रद्धा गोयल के सफल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मौके पर काफी बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे।