भाटापारा। भाटापारा से कांग्रेस का प्रदेश प्रतिनिधि नहीं चुने जाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि यह गलती हुई है। इसको हम करेक्शन करेंगे। बता दें कि भाटापारा में कांग्रेसियों में इस बात को लेकर जमकर आक्रोश रहा है और बैठक के अंदर यह मुद्दा जोर-शोर से उठा है। रविवार के अपने अंक में पत्रिका ने भी इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया था। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। आलोक मिश्रा रमेश यदु, इंद्र साव ,राजा तिवारी मनमोहन कुर्रे सुशील सबलानी, सीरीज जांगड़े, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी।
हम 2023 के मिशन को लेकर विधानसभा के दौरे पर निकले हैं। प्रथम चरण पर हम उन विधानसभाओं पर जा रहे हैं जहां पर 2018 के चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी तथा दो हजार अट्ठारह के समय जो कमियां रह गई थी उसे दूर करना हमारा प्रथम लक्ष्य है। इसी के साथ हम भाटापारा विधानसभा में पहुंचे हैं। उपरोक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2023 में भी हम और अधिक सीट के साथ प्रदेश में सरकार बनाएंगे। कार्यकर्ताओं से सीधे मुलाकात करने और उनकी बातों को सुनने के लिए ही हम भाटापारा विधानसभा में पहुंचे हैं और बैठक में कार्यकर्ताओं ने खुले मन से अपनी बातें हमारे बीच रखी हैं जो कमियां हैं उसको दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी 19 विधानसभा जहां कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां प्राथमिकता से हमारा दौरा कार्यक्रम रहेगा।
पुनिया ने भी स्वीकारी गलती
भाटापारा से एक भी व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में नहीं लिए जाने पर और यहां से बाहर के व्यक्ति को प्रदेश प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के सवाल पर उन्होंने इसे गलती करार देते हुए कहा कि इसे शीघ्र करेक्शन कर लिया जाएगा।
बैठक में भी उठा मुद्दा
कांग्रेस की बैठक महेश्वरी भवन में आयोजित की गई थी जहां पर कार्यकर्ताओं को बोलने का मौका दिया गया था जिस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक मिश्रा ने अपनी बात पूरी कर रखी और कहा कि भाटापारा से किसी को भी कांग्रेसका प्रदेश प्रतिनिधि नहीं नियुक्त किया जाना गलत है बाहर के व्यक्ति को यहां से नियुक्ति किस हिसाब से दी गई है यह प्रदेश कांग्रेश बताएं। आलोक मिश्रा के इस सवाल पर कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हाल तालियों से गूंज उठा और लोगों ने आलोक मिश्रा की बात का समर्थन किया।
कार्यक्रम में मौके पर निगम मंडल के सदस्य सतीश अग्रवाल कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा कांग्रेसी नेता सुनील महेश्वरी कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश यदु पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र साव, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा कृषि उपज मंडी के व्यापारी प्रतिनिधि नरेंद्र भूषणीया, बसंत भृगु ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमल ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कहां से जन मौजूद थे।