साहित्य संस्था “अभिव्यक्ति” के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत साहित्य संगोष्ठी आयोजित

भाटापारा। नगर की साहित्य संस्था अभिव्यक्ति के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत साहित्य संगोष्ठी आयोजित हुई। श्रीमती वंदना शर्मा “शैली” के निवास स्थान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती थे। साहित्यकारों ने हिन्दी की दशा एवं दिशा पर गंभीर चिंतन किया।
मुख्य अतिथि बलदेव भारती ने कहा कि हम दुनिया की कोई भी भाषा सीख ले लेकिन हमारी सर्वोत्तम अभिव्यक्ति मातृभाषा हिंदी में ही होगी। अजय अमृतांशु ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अंग्रेजी आवश्यक है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम हिन्दी का प्रयोग करना ही भूल जायें। हमें आने वाली पीढ़ी को हिन्दी के भरपूर प्रयोग के लिए प्रेरित करना होगा।
कार्यक्रम में श्रीमती वंदना गोपाल शर्मा शैली, डॉ श्रीमती सीमा अवस्थी, श्रीमती स्वर्ण लता त्रिवेदी, श्रीमती चंद्रकिरण शर्मा, श्रीमती निवेदिता वर्मा, कन्हैया साहू “अमित” ने अपने-अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। सभी ने मातृभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने हेतु केंद्र सरकार से अपील की। विदित हो कि आज पर्यंत हिंदी हिंदुस्तान की राष्ट्रभाषा नहीं है। कार्यक्रम का संचालन निवेदिता वर्मा ने एवं डॉ सीमा अवस्थी ने आभार व्यक्त किया।