भाटापारा। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर कार्यालय नगर पालिका भाटापारा में यातायात के संदर्भ में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में अजय लाल बहादुर सिंह , यातायात डीएसपी अमृत कुजूर, यातायात प्रभारी बलोदा बाजार नरेश चौहान एवं भाटापारा यातायात विभाग के निरीक्षक नरेश कांगे, थाना भाटापारा शहर मंजू लता राठौर एवं आर पी एफ के निरीक्षक आर एस मिश्रा बैठक में शामिल रहे। बैठक में यातायात सुधारने के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई और कई निर्णय लिए गए। बैठक में भाटापारा के चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी गण स्टेट बैंक सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी बैंक , जिला सहकारी बैंक के अधिकारी एवं व्यवसायिक संघ की उपस्थित रहे। यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें रामसत्ता चौक से भट्टर चौक तक एवं समी फोटो स्टूडियो से लेकर भट्टर चौक तक दोनों तरफ से आने जाने वाली तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मार्ग प्रतिबंधित रखे जाने का निर्णय लिया गया। रेलवे लाइन के पास माल वाहकों के लिए हनुमान मंदिर के बगल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है सभी बैंकों के अधिकारी को वाहन खड़ी करने के लिए पार्किंग व्यवस्था कराने की हिदायत दी गई। पार्किंग व्यवस्था हेतु हटरी बाजार एवं सदर बाजार का निरीक्षण किया गया जिसमें गुप्ता बर्फ दुकान के सामने खाली जगह एवं सहकारी बैंक के सामने निर्माणाधीन भवन के बगल खाली जगह में बाइक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर अभी लागू की जा रही है। आगामी दिनों में और कुछ निर्णय लिए जाएंगे स्थलों का चयन करने के बाद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर नगर पालिका कार्यालय में यातायात के संदर्भ में हुई बैठक
