भाटापारा। मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता के भाटापारा आगमन के दौरान मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अरुण छाबड़ा ने उनसे सौजन्य मुलाकात कर स्टेशन विकास के संदर्भ में चर्चा की।
रायपुर से दाधापारा विशेष सैलून से जाते समय अपनी विभागीय टीम के साथ अल्प समय के लिए भाटापारा रुके रायपुर रेल संभाग के मण्डल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता से मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अरुण छाबड़ा ने मुलाकात कर चर्चा करते हुए स्टेशन विकास और रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार से संबंध में एक मांग पत्र सौपा।इस दौरान डीआरएम ने मांग पत्र पर सहानभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सीनियर सीसीएम सहित रेल संभाग के सीनियर अधिकारी व रेल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता,पोस्ट प्रभारी आर एस मिश्रा, जी आर पी इंचार्ज गोपी पैकरा, स्टेशन मैनेजर अजय कुमार सहित चीफ बुकिंग सुपरवाइजर दुबे व तमाम अफसर गण उपस्थित थे।
अरुण छाबड़ा ने की डीआरएम से मुलाकात
