श्री अखंड राम नाम सप्ताह का भव्य आयोजन,  समापन जुलुस में रामधुन के भजन से पूरा नगर हुआ गुंजायमान 

 

 

भाटापारा । श्री अखंड राम नाम सप्ताह का भव्य आयोजन हुआ तथा इसके समापन जुलुस में भाटापारा नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र व आस पास जिलो के ग्रामीण क्षेत्रो से बडी संख्या में भजन संर्कीतन मंडली शामिल होकर रामधुन के भजन से पूरा नगर गुंजायन हो गया है । 20 अगस्त 2022 को श्री अंखड रामनाम सप्ताह के समापन अवसर पर भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा श्री अंखड राम नाम सप्ताह मंडप से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर , नगर के प्रमुख मार्ग हटरीबाजार सदर बाजार ,भटटर सायकल स्टोर्स होते महासती मार्ग ,बस स्टैण्ड, मंडी चौक होते फौव्वारा चौक से स्टेशन मार्ग होते हुये वापस देर रात श्री अंखड रामनाम सप्ताह मंडप में समाप्त हुई। इस भव्य शोभायात्रा में ग्रामीण अंचल के अलावा अन्य जिलो की भजन मंडली संकीर्तन करने पहुंची जिसकी संख्या 80से 100 के आसपास रही , विदित हो कि दो साल कोराना काल होने के कारण शासन के दिशा निदेर्शेा का पालन करते हुये शोभायात्रा कार्यक्रम प्रतिकारात्मक रूप से किया गया था । कोरोना काल हटने के बाद यह शोभायात्रा का भव्य आयोजन नगरवासी के सहयोग से किया गया ,नगर पूरा तोरण पंडाल से दुल्हन के तरह सज गया तथा चारो ओर भजन कीर्तन मंडली श्रीराम जी के जयकारा के साथ गुंजायन हो गया है वही बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तगणो के लिये नगर के समाज सेवी , राजनीतिकगण व अन्य संस्थाओं के व्दारा बाहर से आये भक्तगणो को नि:शुल्क चाय नाश्ता व आंशीक दर से भोजन उपलब्ध करा रहे है । नगर के प्रमुख मार्ग जहां से भगावान श्रीराम जी को रथ यात्रा निकली है वहां पर राजनीतिक दलो के अलावा धार्मिक संस्था, अन्य संस्थाओं को पंडाल लगाकर , बाहर से आये भजन मंडलीयों का सम्मान कर उनको भजन कीतर्न के साथ् उत्साह वर्धन कर रहे है । इस पूरी व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त करने हेतु स्थानीय प्रशासन , नगरप्रशासन के व्दारा व्यवस्था की गई , जहां नगरपालिका के व्दारा पर्याप्त रूप से पेयजल की व्यवस्था की गई है वही पुलिस प्रशासन के व्दारा शांतिपूर्ण माहौल हेतु चारो ओर पुलिस पेटोलिंग पार्टी की व्यवस्था रखी गयी है पूरा नगर राममय वातावरण में श्रीराम की भक्ति सागर में डूब गया है।