जनपद कार्यलय सहित 3 दफ्तरों के सामने पानी भरा  

भाटापारा। अंचल की अनवरत बारिश ने पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है जिसके चलते जहाँ सड़को पर नालियों का गंदा पानी बहने लगा वही 3 सरकारी कार्यलय के दफ्तरों के सामने भारी मात्रा में पानी का जमावड़ा हो गया। जिससे लोगो को आने जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के तीन प्रमुख दफ्तरों जनपद पंचायत कार्यलय, उप पंजीयक कार्यलय और कोषालय के सामने पिछले दो दिनों से हो रही अनवरत बारिश के चलते कार्यलय के सम्मुख अच्छा खासा पानी का जमाव हो गया हैं। जानकर लोगो के मुताबिक मुख्य मार्ग की सड़क ऊंची होने और पानी का ढाल इसी ओर होने व सड़क किनारे की नालियों के बंद हो जाने की वजह से पूरा पानी इन दफ्तरों के सम्मुख इकट्ठा हो जाता है।पानी की निकासी प्रॉपर नही होने की वजह से पानी अपनी धीमी गति से निकलता हैं।जनपद पंचायत कार्यलय में लगातार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो सहित ग्रामीण अंचल के जनप्रतिनिधियों के आना जाना लगा रहता है।इसके अलावा उपपंजीयक कार्यलय में रजिस्ट्री के नाम से क्रेता विक्रेताओं और दसतावेज लेखकों का लगातार आवा जाही बनी रहती है तथा कोषालय में सरकारी कर्मियों के आने जाने व स्टाम्प वेंडरों का आना जाना लगातार बना रहता है ऐसे में सरकार के ये 3 महत्वपूर्ण दफ्तरों में लगातार पानी भरने की शिकायत को अब तक दूर करने किसी भी तरह का कोई सार्थक प्रयास होता नजर नही आ रहा है। शासकीय कार्यालय के इन अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में नगर पालिका को पत्र लिखा जाएगा और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा जाएगा।

————————-