भरतपुर गांव में उल्टी-दस्त से 2 दिन में 50 से 60 लोग बीमार 

 

भाटापारा। भरतपुर गांव में उल्टी-दस्त से 2 दिन में 50 से 60 लोगों के बीमार होने की खबरें सामने आई है. कुछ लोगों का मोपका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है तो वहीं कुछ लोगों को भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया । 29 लोगों का भर्ती करके इलाज किया जा रहा।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत के गांव भरतपुर में शनिवार को अचानक लोगों को उल्टी दस्त के शिकायत होने लगी। शनिवार को अचानक गांव के एक हिस्से में उन्हीं को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। माना जा रहा है कि दूषित जल के सेवन की वजह से यह शिकायत सामने आई है इधर डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी हुई है गांव में भी कैंप लगाया गया है। 14 अगस्त को गांव में कुल ओपीडी 45 लोगों की की गई जिसमें से 2 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका में भर्ती किया गया है जबकि 4 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
पीएचई विभाग की लापरवाही का अंदेशा
भरतपुर में नल में आ रहे गंदे पानी के सेवन से लोगों के बीमार पड़ने का अंदेशा लगाया गया है बताया गया है कि स्थान पर जहां पर नल टेप लगा हुआ है उस बोर में पीएचई विभाग के द्वारा इसके पूर्व कभी भी दवाई एवं पाउडर आदि नहीं डाला गया है जिससे पानी के गंदे आने की संभावना बनी हुई है गांव वालों के अनुसार गंदा पानी पीने की वजह से ही लोग डायरिया के शिकार हुए हैं इस मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही दिखाई देती है गांव वालों ने यह मांग की है कि गांव के सभी बोर में एवं अन्य गांव के बोर में भी दवाइयों पाउडर डलवाया जाए ताकि इस प्रकार की घटना ना हो।

भरतपुर में उल्टी दस्त ,स्वास्थ्य शिविर ,घर भ्रमण ,जागरूकता अभियान लगातार जारी।

भाटापारा (भरतपुर) । ग्राम भरतपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी के दिशानिर्देश एवं उपस्थिति में ग्राम में ही स्वास्थ्य शिविर कर रही है तथा प्रत्येक दिवस पर गांव के हर घर का भ्रमण कर रही है, उल्टी दस्त के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं गांव के ग्राम पंचायत भवन में भी उपलब्ध कराई गई हैं ,ग्राम में आपातकालीन स्तिथि के लिए एम्बुलेंस की तैनाती एवं चौबीसों घंटे स्टाफ की रोस्टरवार ड्यूटी के साथ ही आस पास के सभी शासकीय चिकित्सालयों भाटापारा,निपानिया, मोपका, बिटकुली में भी भर्ती मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयां व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। क्लोरीन टैबलेट , ब्लिचिंग पावडर इत्यादि भी घर घर पहुंचा कर उपयोग कराए जा रहे हैं
ग्राम के स्वास्थ्य शिविर में अब तक 46 उल्टी दस्त के मरीजों का इलाज किया जा चुका है जबकि 22 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज मुहैया कराया गया है , उल्टी दस्त की वजह से अभी तक कोई मृत्यु नहीं हुई है।
स्थिति नियंत्रण में
भरतपुर की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं संबंधित सभी लोगों को दिशा निर्देश दिए गए हैं स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है ,वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।
रजत बंसल कलेक्टर