O मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग ढाई 3 साल के कार्यकाल में अगर हम देखेंगे तो छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से निराश है, हताश है, परेशान है , जिसका जवाब आने वाले 23 के चुनाव में देगी। यह बातें छत्तीसगढ़ के भाजपा पूर्व वित्त मंत्री एवं कोरिया प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने होटल हसदेव इन में बुलाए गए पत्रकार वार्ता में कहीं।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि जिले में मैं प्रभारी मंत्री के रूप में लगभग 7 वर्ष लंबे समय तक रहा। आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है और यह अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष का सबसे बड़ा माध्यम होता है उसमें जो विषय है उसको उठाने के लिए हां यह बात अलग है कि यह अविश्वास प्रस्ताव पास ,कांग्रेस के सदस्य अधिक होने के कारण नहीं हो पाएगा। आज पूरे प्रदेश में विकास बंद सा हो गया है क्योंकि अगर हम राज्य के कार्यों को देखें तो राष्ट्रीय राज्य मार्ग को छोड़कर हम पाएंगे कि प्रदेश की जो सड़कें बनी हुई है ,जो नाली बनी हुई है टूटी फूटी सड़कें बनाना तो दूर उनकी मेंटेनेंस तक नहीं करा पा रही है । आपको बता दूं की पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में एक जनपद सदस्य आए हुए थे उनसे मैंने क्षेत्र के कार्यों के बारे में पंचायत के कार्यों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आज पूरे गांव का विकास ठप है। कारण कि बजट नहीं आ पा रहा है । नगर निगम एवं नगर पंचायत नगर पालिका से आप पूछेंगे तो अभी विधानसभा को देखते हुए जो घोषणा हुई है वह भी पैसा अभी आया नहीं है आता है कि नहीं आता, इसके अलावा बजट के लिए तरस रहे हैं इसी प्रकार आपके समाचार पत्रों पढ़ने से केवल हत्या, डकैती, बलात्कार से पूरा पेपर भरा रहता है अराजकता फैली हुई है। जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा में है ।भ्रष्टाचार में कोरिया जिला अवैध रेत का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है । इसी प्रकार राजस्व के कार्यों को देखा जाए तो पूरे प्रदेश में गांव-गांव में सीमांकन और नामांतरण बिना लेनदेन के नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार आज प्रदेश का पूरा कर्मचारी 5 दिनों से हड़ताल में चल रहा है आपको जानकारी में बता दूं कि जब से छत्तीसगढ़ बना है अर्थात 2001 से यह पहली बार हो रहा है कि प्रदेश का पूरा कर्मचारी 5 दिन से हड़ताल में है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ के कर्मचारी , अधिकारी हड़ताल में नहीं गए। इन सारे कामों को देखे तो एक तरफ तो विकास मैं भ्रष्टाचार पूरी चरम सीमा में है वहीं दूसरी ओर 2001 से 2018 तक 42000 करोड रुपए कर्ज लेने के बाद भी यह कर्ज दृष्टिगोचर नहीं हो रहा है डायवर्टेड प्लाट में जिसमें कलेक्टर की अनुमति ली जाती है परंतु कोरिया जिला में कलेक्टर किसी भी फाइल में हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं राजनीतिक विद्वेष के चलते अंबिकापुर संभाग कुछ कार्यवाही हो रही है । इन सब बातों को देखते हुए छत्तीसगढ़ की जनता 2023 के चुनाव का इंतजार कर रही है। पत्थर वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावली एवं रामचरित्र द्विवेदी भी उपस्थित रहे!