सरयूपारी ब्राम्हण समाज  30 को नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा का करेगा सम्मान

O आचार्य झम्मन शास्त्री सहित समाज के वरिष्ठ जन रहेंगे उपस्थित

भाटापारा। जन संवेदना एवं जन सरोकारों की प्रतिमूर्ति तथा सतत संघर्ष के पर्याय सुशील शर्मा को राज्य की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी भाटापारा कृषि उपज मंडी का अध्यक्ष मनोनीत किये जानें पर चंहुओर हर्ष व्याप्त है, और इस दायित्व प्राप्ति को उनके सतत सक्रियता को सम्मान प्राप्ति के रुप में जनमानस द्वारा देखा जा रहा है,तथा जनसमुदाय द्वारा इसकी अभिव्यक्ति भी विभिन्न माध्यमों से की जा रही है।
सरयू समाज करेगा सम्मान
इसी कड़ी में सरयूपारी ब्राम्हण समाज की स्थानीय इकाई द्वारा नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के सम्मान में समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है, जिसमें पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री सहित समाज के वरिष्ठ जन विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
ओव्हरसीज बैंक के उपरी तल पर आयोजन
सरयूपारी ब्राम्हण समाज द्वारा 30जुलाई को आयोजित सम्मान समारोह जीवन बीमा निगम आफिस के सामनें ओव्हरसीज बैंक के उपरी तल सभागार में रखा गया है, दोपहर दो बजे से आरंभ इस भव्य समारोह को सफल बनाने के लिए समाज के पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ सहित समस्त समाजिक जन पूरी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं।
संपूर्ण सहभागिता की अपील
समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा समाज के सभी सदस्यों से उक्त आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की गयी है, तथा समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सुशील शर्मा का सम्मान के साक्षी बनने एवं अपनी हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं अर्पित करनें का आव्हान किया गया है।