भाटापारा। समाज सेवा के क्षेत्र में सभी सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले नियमित रक्तदाता सुभाष भट्टर जो वर्तमान में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री भी हैं ने अपने जीवन का 70 वाॅं रक्तदान कर एक बार फिर रक्तदान – महादान के नारे को बल दिया।
ज्ञात हो कि सुभाष भट्टर 1994 से लगातार रक्तदान कर रहें हैं और नियमित रक्तदान करते हुए आज इनका 70 वाॅ रक्तदान पूरा हुआ । सुभाष भट्टर खुद न केवल रक्तदान कर रहे हैं बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास करते हैं । ऐसे ही प्रयास के तहत भाटापारा में रक्तवीर परिवार के नाम से रक्तदाताओं का ग्रुप बनाया गया है उन्होंने बताया कि भाटापारा में ब्लड बैंक न होने से तत्काल जरूरत वाले मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे लगभग हर महीने 25 से 30 मरीज हमारे पास आते हैं जिन्हें रक्तवीर परिवार के उत्साही रक्तदाताओं के माध्यम से रक्त उपलब्ध करवाया जाता है और यह कार्य सिर्फ भाटापारा या छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश में उपलब्ध संपर्क के द्वारा करवाया जाता है ।
सुभाष भट्टर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, जो की युवाओ की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है उसमें रक्तदान के राष्ट्रीय संयोजक रह चुके हैं, अपने कार्यकाल में उनके नेतृत्व में देश भर में 1 लाख से ज्यादा यूनिट रक्तदान, सीधे रक्तदाताओं और शिविर के माध्यम से करवाया जा चुका है । सुभाष भट्टर ने हमें बताया कि कब किसे रक्त की जरूरत पड़ जाए ये पता नही होता इसलिए रक्तदान सेवा 24 घंटे 7 दिन चलने वाली प्रक्रिया है और हम और हमारी टीम हमेशा इसके लिए तैयार रहते है ।
सुभाष भट्टर के 70 वें रक्तदान पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविंदनी, भाटापारा इकाई अध्यक्ष श्रीचंद छाबड़िया, दाल मिल अध्यक्ष नरेश आर्य, माहेश्वरी सभा प्रदेश अध्यक्ष रामरतन मूंधड़ा सहित रविन्द्र पुरोहित, नंदकिशोर सेवाका, प्रदीप अग्रवाल, महोदय तोरण साहू, राजेश दुलानी, हरगोपाल शर्मा, आनंद कुर्रे, अनिल जैन, पंकज कामनानी, डाॅ. शिव इदवानी, रवि गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।