भाटापारा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने हक व अधिकार के लिए संघर्षरत कर्मचारियों ने जनपद पंचायत भाटापारा के पास सरकार को उसकी हठधर्मिता को छोड़ने हेतु सबने अपने-अपने संबोधन के माध्यम से विचार व्यक्त किये । कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से पूरे शासकीय विभागों में ताला लटका हुआ है और कामकाज ठप पड़ गया है।
धरनास्थल पर भाटापारा ब्लाक के सभी विभाग के सभी कर्मचारीगण अपनी उपस्थिति तीसरा चरणबद्ध आन्दोलन में दे रहे हैं । बुधवार को भाटापारा धरनास्थल* पर ब्लाक संयोजक रमेश कुमार वर्मा के साथ-साथ ब्लाक प्रभारी प्रकाश तिवारी जो फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष भी हैं, के साथ-साथ ब्लाक पदाधिकारीगण एवं 35 विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कामरेड साथी उपस्थित रहे, जिनमे ओमप्रकाश वैष्णव सचिव, कोषाध्यक्ष टीकाराम साहू, मिडिया प्रभारी भूषण लाल मर काम के के यदु जी बी ई ओ भाटापारा, भास्कर देवांगन एबीओ, आर पी बांधे, टीकाराम वर्मा, ईश्वर देवदास, दीपक मिश्रा, शैलेंद्र नामदेव, जी पी वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा, विरेन्द्र मान सरोवर, कोदूराम देवांगन, श्रीमती करुणा सेन, किरण मानसरोवर, जलकुवांरी कुजूर, सुशीला चंदन,गौरी खैरात, नीतू साहू, मंजूला पदूमवार,सुशीला वर्मा, मोती लाल साहू, एवं पेशनधारी कर्मचारीगण में श्री प्रकाश जाधव, शिवलाल यादव, बाबूलाल साव, रघुनाथ पटेल , दया शंकर निषाद, जगदीश साहू, टीका राम वर्मा सहित समस्त ब्लाक के कर्मचारी अधिकारीगण सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक उपस्थित रहे । राष्ट्रीय गीत के साथ आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।