*आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
भाटापारा। निरीक्षक मंजूलता राठौर के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर को धारा 363,366,376 भादवि 04,06 पाक्सों एक्ट के आरोपी संजू गेण्डरे उर्फ नानू गेण्डरे पिता सनत गेण्डरे उम्र 20 साल साकिन मातादेवालय वार्ड भाटापारा से गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक मंजू लता राठौर ने बताया कि प्रार्थिया थाना हाजिर आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपह्ता दिनांक 20.07.2022 के 10/00 बजे करीबन घर से बिना बताये कही चली गई है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 24/2022 कायम कर जांच में लिया गया है अपह्ता को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संदेह पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 329/2022 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया॥ विवेचना के दौरान प्रकरण के अपह्ता को बरामद कर पूछताछ कर कथन लिया गया जो आरोपी द्वारा नाबालिग जानते हुए शारीरिक दुष्कर्म करना बतायी है कि प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 04,06 पाक्सों एक्ट जोडी गई है। प्रकरण के *आरोपी संजू गेण्डरे उर्फ नानू गेण्डरे पिता सनत गेण्डरे उम्र 20 साल साकिन मातादेवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार छ0ग0 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मंजूलता राठौर , सउनि विजय केशरिया, महिला प्रधान आरक्षक रानी राठौर, आरक्ष्रक कुलेश्वर वैष्णव , टिेकेश्वर गायकवाड का विशेष योगदान रहा।