प्रदेश में करीब 200 नए कोरोना मरीज मिले

कांग्रेस नेता सहित डाक्टर, पुलिस भी पीडि़त

रायपुर। प्रदेश में आज देर शाम तक 197 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना पाजिटीव मरीजों की संख्या 4754 हो गई है। आज मिले कोरोना पाजिटीव मरीजों में सर्वाधिक 57 मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। वहीं बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर चांपा से 12, बेमेतरा से 9, जशपुर से 5, कोरबा से 4, बलौदाबाजार और रायगढ़ से 3-3 मरीज मिले हैं जबकि बलरामपुर से 1 मरीज मिला है।
इस बीच आज राजधानी में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता नितीन भंसाली के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि के बाद हडकंप मच गया है। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस नेता के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद अब सियासी गलियारों में भी कई लोग सकते में हैं ये नेता काफी सक्रिय थे और लगातार नेताओं के साथ इनका मिलना-जुलना जारी था। लिहाजा अब कांग्रेस नेता के संपर्क में आये कई लोगों को क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है।
राजधानी रायपुर में आज 5 कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर में एक कांग्रेस नेता के अलावा राजीव नगर का रहने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है।
दुर्ग जिले में आज सत्रह नये मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें चौदह सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ के जवान है। जो भिलाई स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में थे। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक पुलिस आरक्षक भी शामिल हैं, जो रायपुर में पदस्थ है।
वहीं बिलासपुर जिले में आज पन्द्रह नये कोरोना मरीजोंं की पहचान हुई है। इनमें सिम्स की चिकित्सा अधिकारी के पति और बच्चे की रिपार्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply