श्रीमती किरण त्रिपाठी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विशेष न्यायालय पोक्सो में कार्य भार ग्रहण किया, अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत

 

भाटापारा। अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा श्रीमती किरण त्रिपाठी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को विशेष न्यायालय पोक्सो में कार्य भार ग्रहण करने एवं श्री रोजमीन राजेश खाखा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भाटापारा, श्री शीलू सिंह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक के स्थानांतरण होने पर नए न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा स्वागत कार्यक्रम अधिवक्ता संघ कक्ष मे रखा गया, जिसमें श्री शेख अशरफ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भाटापारा, श्रीमती किरण त्रिपाठी जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो भाटापारा, श्री रोजमीन राजेश खाखा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भाटापारा उपस्थित रहे। व्यवहार न्यायालय भाटापारा में विशेष न्यायालय पोक्सो प्रारंभ होने से भाटापारा से आम जनता व पक्षकारों मे खुशी देखने को मिली। व्यवहार न्यायालय भाटापारा में व विशेष न्यायालय पॉक्सो दिए जाने पर अधिवक्ता संघ भाटापारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र मिश्रा अधिवक्ता भाटापारा द्वारा दिया गया।