पाटन। आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिक भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने इस दिन को यादगार बनाने के लिए बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री की अपील पर प्रदेश के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और युवा पीढ़ी बोरे बासी खाकर देश दुनिया में छत्तीसगढ़ के खानपान और संस्कृति के प्रति प्रेम और गर्व की अभिव्यक्ति कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत दैमार में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने मनरेगा श्रमिकों की बीच बैठकर बोरे बासी का आनंद लिया और लोगों को बोरे बासी की विशेषताओं की जानकारी दी। श्री वर्मा ने श्रमिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर श्रमिक, किसान और काम करने वाली बहनों के पसीने में बासी की महक है। इसके लिए हम आपके हृदय से आभारी हैं।
इस मौके पर पाटन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि तरुण बिजौर के अलावा ईश्वरी वर्मा ,मोहित विश्वकर्मा, दौलत पेंडरिया, भोज साहू, संजय यदु, सालिक साहू, अमरदास लहरे, उपसरपंच किशन मंडावी सहित बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक और ग्रामवासी उपस्थित थे।