भाटापारा। लगभग 27 माह पहले प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के द्वारा भाटापारा नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाने की घोषणा और समुचित विकास के लिए 5 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की गई थी। अवसर था भाटापारा नगर पालिका में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का किंतु यह 5 करोड की राशि अभी तक नगरपालिका को प्राप्त नहीं हुई है। आश्चर्य इस बात का हो रहा है कि जब प्रदेश के नगरी निकाय मंत्री के द्वारा इसकी घोषणा की कर दी गई है और नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा है उसके बावजूद इस राशि का ना आना पूरे क्षेत्र में पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में कैसे भाटापारा को आदर्श नगर पालिका बनाया जा सकेगा। सवाल यह भी उठ रहा है कि 27 महीनों के अंतराल में दोबारा एक बार भी नगरी निकाय मंत्री भाटापारा के दौरे पर नहीं आए हैं। इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार भाटापारा नगर पालिका की ओर से इस राशि को प्राप्त करने के लिए 5 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा गया है, परंतु तकनीकी खामियां बताकर राशि अभी तक भाटापारा नगर पालिका को उपलब्ध नहीं कराई गई है। मामले में अब तो पक्ष वाले भी दबी जुबान से सवाल उठाते हैं । सवाल यह भी उठ रहा है कि जब स्वयं नगरी निकाय मंत्री के द्वारा की गई घोषणा की राशि अभी तक भाटापारा नगर पालिका को नहीं मिल पाई है तो आगे और कौन सी राशि कैसे और कब मिलेगी। जबकि विधानसभा चुनाव को मात्र 2 साल भी पूरे नहीं बचे हैं। ऐसे में भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
प्रस्ताव भेजा गया
राशि लाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है कुछ तकनीकी कमियों के कारण से राशि नहीं मिल पाई है जल्दी उसका निराकरण करा कर राशि लाकर कार्य कराया जाएगा।
सुनीता गुप्ता
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भाटापारा
राशि शीघ्र मिलेगी
राशि शीघ्र मिलेगी पालिका की ओर से लगातार प्रयास जारी है प्रस्ताव में जो खामियां थी उसे दूर कर लिया गया है राशि मिलते ही विकास के कार्य में तेजी आ जाएगी।
त्रिलोक सिंह सलूजा
उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद भाटापारा