भाटापारा। श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के द्वारा 19 वर्षों से सत्यम राइस मिल में रंग पंचमी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । सुंदरकांड समिति के द्वारा इस वर्ष भी होली मिलन का कार्यक्रम सत्यम राइस मिल मैं धूमधाम से मनाया गया जिसमें भाटापारा का गायक कलाकारों के द्वारा राजस्थानी फाग ब्रज की रसिया और छत्तीसगढ़ी फाग से समस्त लोगों को भक्ति में भाव से मंत्रमुग्ध करते कार्यक्रम को संपूर्णानंद के साथ संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम में भाटापारा के गायक तंजीवजू अरोरा दीपक सचदेव शैलेश उपाध्याय प्रकाश महाराज हरगोपाल पारुल शर्मा एवं शम्मी चौबे के द्वारा भक्ति में फाग गीत गाया व उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा सभी के द्वारा फूलों की होली से सभी एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली जिसमें यह एहसास हुआ कि आज यहां पर बृज ही विद्यमान हो गए हैं । सुंदरकांड समिति के संस्थापक राजेश उपाध्याय ने कहा बसंत पंचमी त्योहार हमारे जीवन में सुख समृद्धि एवं ज्ञान के भाव का उद्गम होता है हमारे जीवन में अनेकों रंग भर देता है ।
रंग पंचमी व होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
