तरेंगाराज परिक्षेत्र ठेठवार यदु समाज का वार्षिक सम्मेलन  सम्पन्न

भाटापारा। तरेंगाराज परिक्षेत्र ठेठवार यदु समाज का वाषिर्क सम्मेलन  विगत दिवस आयोजित किया गया ,जिसमे तरेंगाराज परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवो के ठेठवार यदु समाज प्रमुखों की उपस्थिति बडी संख्या में रही।यह वाषिर्क सम्मेलन तरेंगाराज परिक्षेत्र के अध्यक्ष रमेश यदु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । बैठक में तरेंगाराज परिक्षेत्र व्दारा साल भर के वार्षिक विवरणी का लेखा जोखा व समाजिक बिन्दुओं परिचर्चा किया गया । बैठक में उपस्थित समाज लोगों को अध्यक्ष रमेश यदु ने संबोधित करते हुये कहा कि संगठित व एकजुटता होकर समाज हित में आगे आये तथा निर्धन परिवार के लोगों को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग करें व शासन व्दारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभार्जन हेतु ग्रामीण स्तर पर जानकारी देवें ताकि समाज के गरीब परिवारो को इसका लाभ मिल सकें। हमारे समाज के लोग को इसका लाभ मिल सकें । यदु ने समाज प्रमुखों को समाजिक स्तर पर परिचर्चा करते हुये कहा कि समाज को सबल व विकास हेतु आप और हम सबको एकजुट संगठित भावना से कार्य करे व समाज के हर व्यक्ति को समाज के प्रति जागरूक करें । इस एकदिवसीय वाषिर्क सम्मेलन में आये हुये सामाजिक परिहा के मध्य पुन: पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पुन: रमेश यदु पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष को तरेंगा राज परिक्षेत्र ठेठवार यदु समाज का अध्यक्ष घोषित किया गया । इसका अलावा सुनील यदु पार्षद को उपाध्यक्ष, राजेश यदु खपरी को सचिव, सहसचिव शेखर यदु, दीवान सुरेश यदु अधिवक्ता को, ठेठवार बिल्लू यदु तरेंगा को, कोषाध्यक्ष भरत यदु मोपर को बनाया गया । इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष रमेश यदु, गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य रमेश यदु, पुहुपराम यदु मोपर, भरत यदु अकलतरा, भुरूवा यदु बीजाभाठ,कैलाश यदु अधिवक्ता , आचार्य दुर्गेश यदु , अशोक यदु बीआरसीसी , शत्रुघन यदु खैरा, श्रवण यदु कोटमी, भोलायदु सिंगारपुर, भरतयदु राजपुर, बिल्लूयदु तरेंगा, लोटूयदु ,हिमीत यदु ,बहोरिक यदु लखन यदु,चंद्रकांत यदु ,केशव यदू सरपंच ,राजकुमार यदु सरपंच ,भागीरथी यदु, शिवयदु आदि बडी संख्या में ठेठवार यदु समाज की उपस्थित रही ।