चेट्रीचंड्र महोत्सव  2 अप्रैल को उमंग, उत्साह व  हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा

 

भाटापारा। गत २ वर्षों से कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन व पाबंदियों के चलते सभी तीज, त्यौहार, उत्सव, पर्व फीके रहे। चूंकि अब जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बेहद कम है और जिले में पाबंदी लागू नहीं है जिसके चलते इस वर्ष सिंधी इष्टदेव सांई झूलेलालजी का चेट्रीचंड्र महोत्सव (सिंधी दिवस) आगामी २ अप्रैल शनिवार को उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर समाज द्वारा झूलेलाल जयंती कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा तैयार करने हेतु
पूज्य बिरादरी पंचायत द्वारा समाज की बैठक का आयोजन कर सर्वप्रथम पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (मुखी) श्री अनिल रोचलानी जी को महेश चंदानी ने पूज्य बिरादरी पंचायत व सिन्धु युवा मण्डल की तरफ से बधाई दी. पश्चात चेट्री चंड्र समारोह की भव्यता प्रदान करने की दिशा में तैयारियों बाबत चर्चा की गई।
इस कडी में १अप्रेल को शाम ३बजे समाज की नारी शक्ति स्कूटर रैली झूलेलाल धाम से निकलेगी. जो प्रेमप्रकाश मंदिर पर समाप्त होगी.
रात्रि ९ बजे ग्वालियर के मास्टर दिव्यांश नागले का भक्तिमय कार्यक्रम झूलेलाल मन्दिर के पास होगा.एवं रात्रि ९ बजे से आम भण्डारा झूलेलाल धाम में होगा। २अप्रेल प्रातः ६ बजे भगवान झूलेलाल का पंचामृत स्नान कराया जाएगा. प्रातः ९:३० बजे बाबा गरीबदास मंदिर से सद्भावना वाहन रैली निकाली जाएगी,जो झूलेलाल धाम पर समाप्त होगी.
दोपहर १२ बजे बहराणा साहिब की पूजा,आरती,पल्लव के पश्चात १:३० बजे आम भण्डारा झूलेलाल धाम में होगा. पश्चात २:४५ बजे बहराणे साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो भ्रमण करते हुए मातादेवालय झूलेलाल सरोवर पहुचेगी जहॉ महाआरती, अख्खो,पल्लव के बाद ज्योति विसर्जन किया जाएगा, इस बीच रात्रि ८ बजे से प्रेमप्रकाश मंदिर में आम भण्डारा होगा.