भाटापारा। रवि शंकर यूनिवर्सिटी जूडो पुरूष टीम 25 से 27 मार्च तक कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता के लिए घोषित हुई चयनित खिलाड़ियों में अजय साहू , श्याम किशोर यादव , गणेश्वर साहू , शुभम तिवारी , रूपेंद्र कुमार ढिंढे, अंशु कटारे , विभांशु मिश्रा है , चयनित खिलाड़ियों को विपिन चन्द्र शर्मा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग पँडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविधालय , कोच आदित्य सिंह , देवेंद्र सिन्हा मैनेजर ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।