भाटापारा। 13 फरवरी को भारत की प्रथम महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू के जन्म दिवस के अवसर पर भारत देश मे राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया जिस अवसर पर भाटापारा के बाल मंदिर प्रांगण मे कराटे का प्रशिक्षण देने वाली संस्था चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए महिलाओ के सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे स्वास्थ्य,सफाई, मितानिन, आंगनबाड़ी, शिक्षा,पुलिस जैसे विभागो मे कार्यरत महिला शक्तियो को सम्मान पत्र,श्रीफल एवं साल से सम्मानित करते हुए देश की प्रत्येक महिलाओ के प्रति सम्मान प्रगट किया गया वही कार्यक्रम मे मौजूद एसडीओपी सिद्वार्थ बघेल एवं बार काउन्सिल सचिव भाटापारा संजय बाजपेयी ने मौजूद पालको एवं कराटे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चो को महिला से जुडे अपराध एवं उनके संबंधित कानून के बारे मे जानकारी प्रदान की तथा एसडीओपी ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे मे बताते हुए महिलाओ को उसका उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए करने कहा । सीएमए मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्टेट मे गोल्ड मैडल प्राप्त दुबी जायसवाल एवं गौरव साहू के माता-पिता का भी सम्मान कार्यक्रम के दौरान किया गया । कार्यक्रम मे मुख्यअतिथी के रूप मे भाटापारा अनुभाग एसडीओपी सिद्वार्थ बघेल , विशिष्ठ अतिथी के रूप मे बार काउन्सिल सचिव संजय बाजपेयी एवं विशेष अतिथी के रूप मे मॉडर्न स्कुल प्रिंसिपल श्रीमति प्रीति ताम्हणे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा सीएमए संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनी ने की । वही संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख प्रशिक्षक ऋषभ सिंह चौहान , प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान , सचिव नेमीचंद साहू , सह प्रशिक्षक धनंजय पांडे, महेश राजपूत,दुश्यंत साहू , गौरव साहू , अमन केशरवानी एवं कराटे सिखने वाले बच्चे एवं पालकगण मौजूद रहे।
भाटापारा में चैम्पियन मार्शल आर्ट एकेडमी ने मनाया राष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं का किया गया सम्मान, शामिल हुए एसडीओपी एवं बार काउन्सिल सचिव
