● विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर कराया गया था राशि जमा
● पूरे जिले इस चिटफंड कंपनी से पैसा वापसी के लिए 571 आवेदन में 17,00,354 रुपए की वापसी के लिए किया गया है आवेदन
भाटापारा। भाटापारा शहर पुलिस को चिटफंड कंपनी जेएमआर रियल कान लिमिटेड के डायरेक्टर आरोपी सोमेचंद्र कश्यप को बिलासपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है इससे संबंधित दो आरोपियों को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी 7 आरोपी फरार है उन्हें भी यथा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा उपरोक्त बातें जिला पुलिस के अधीक्षक आई के एलेसेला ने एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही। इस संदर्भ में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा 420,34 भादवि, छ0ग0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10, इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत कार्यवाही की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलसेला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी डायरेक्टर सोमेचंद्र कश्यप पिता दयाराम कश्यप उम्र 44 साल पता क्वार्टर नंबर 78 पाटलीपुत्र नगर बसंत बिहार चैक लोयोला स्कूल के पास लिंगयाडीह बिलासपुर स्थायी पता पकरिया झुलन थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को 21 नवंबर रविवार को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि थाना भाटापारा शहर में आवेदकों द्वारा चिटफंड कंपनी से 03,48,23,429 रुपए का एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त इस चिटफंड कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से ही 571 आवेदन में 17,00,354 रूपये की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न समय अवधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि जमा करवाई गई थी। पूर्व में इस चिटफंड कंपनी के *दो अन्य आरोपी डायरेक्टर रामदयाल चैहान पिता गोवर्धन चैहान एवं अरूण पटेल पिता गिरीश पटेल को गिरफ्तार किया गया है। मामले में चिटफंड कंपनी के अन्य 07 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार किया जा रहा है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार डायरेक्टर सोमेचंद्र कश्यप से अभी पूछताछ जारी है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नरेन्द्र कुमार निषाद आरक्षक भारत भूषण पठारी श्रीचंद ध्रुव उमेश वर्मा व सायबर सेल का विशेष योगदान रहा है। जिला कार्यालय में वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल एवं नगर निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव भी मौजूद थे।